धमतरी
धमतरी, 9 मई। पीपरछेड़ी में शादी समारोह के दौरान डीजे बजा रहे युवक की पिटाई कर दी गई। साउंड का बेस बढ़ाने को लेकर विवाद हुआ। युवक मुकेश साहू ने अर्जुनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी हिमांशु उर्फ दानेश्वर साहू और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकेश साहू तरसींवा का रहने वाला है। वह किराया भंडार और साउंड सर्विस का काम करता है।
7 मई की रात करीब 10.30 बजे वह पीपरछेड़ी के देमार मोहल्ले में आधार साहू के घर शादी में डीजे बजा रहा था। उसी दौरान हिमांशु और उसके दोस्त वहां पहुंचे। उन्होंने डीजे का बेस बढ़ाने को कहा। मुकेश ने बताया कि घरवालों ने कम बेस में बजाने को कहा है। इस पर हिमांशु और उसके साथी भडक़ गए। जान से मारने की धमकी दी। फिर मारपीट शुरू कर दी। हिमांशु ने धारदार हथियार से मुकेश के दाहिने कान पर वार किया। उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर हिमांशु उर्फ दानेश्वर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर किया।


