धमतरी

पचपेड़ी में समाधान शिविर, ५०४३ आवेदनों का निराकरण
10-May-2025 4:23 PM
 पचपेड़ी में समाधान शिविर, ५०४३ आवेदनों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 10 मई।
पचपेड़ी में ९ मई को समाधान शिविर का आयोजन हुआ। सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी कुल ५१०० आवेदन की जानकारी दी गई। प्राप्त आवेदनों में से ५०४३ आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। समाधान शिविर में ४१ हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। समाधान शिविर पचपेड़ी के ४१ हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला।
 

शिविर में ग्राम पंचायत रामपुर, पचपेड़ी, हंचलपुर, बोरझरा, गाड़ाडीह आर., सिलघट, सुपेला, सेमरा बी., सिलीडीह, सिलतरा, सिर्वे, कुम्हारी के लोग शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ६ महिलाओं की गोदभराई की गई। ८ बच्चों का अन्नप्राशन्न किया गया। ५ बच्चों को सुपोषण किट का वितरण भी किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ४ हितग्राहियों को नया नल कनेक्शन दिया गया और खाद्य विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरित किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा ५ लखपति दीदीयों को लौकी, बैंगन और अन्य पौधे वितरित किए गए। साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा २ हितग्राहियों को सरना बीज और किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। श्रम विभाग द्वारा ७ हितग्राहियों को नया श्रमकार्ड बनाकर दिया गया और २ हितग्राहियों के श्रमकार्ड का नवीनीकरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूजा सिन्हा, जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन, आनंद यदु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट