धमतरी

मातृ दिवस पर वाटर कूलर का उद्घाटन
15-May-2025 4:35 PM
मातृ दिवस पर वाटर कूलर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 14 मई। नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 7 बस स्टैंड में मातृ दिवस के अवसर पर वाटर कूलर का उद्घाटन नगर की मातृ शक्ति कुमारी बाई देवांगन ,मंगला बाई जैन, कुंती बाई सरवा के करकमलों से किया गया।

 

पूर्व में उस स्थान पर पानी टंकी की स्थापना की गई थी   जिसे 3डी पेंटिंग कर पानी बचाने का संदेश व जल ही जीवन है ऐसे संदेश देकर उस टंकी का नवीनीकरण  करवाया गया,  ताकि बस स्टैंड मेंआने-जाने वाले राहगीर बस में बैठने उतरने वाले यात्री ठंडा पानी पी सके। चित्रकारी से स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं जल संसाधनों का सम्मान करने का संदेश भी दिया गया है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ,उपाध्यक्ष विकास बोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता कमल डागा, पार्षद राजा  पवार, देवचरण ध्रुव, नरेश पटेल, विनीता कोठारी,  डगेश्वरी  योगेश साहू, अश्वनी निषाद ,अंबिका ध्रुव ,असकरण पटेल, शंकर देव, प्रतीक जैन, विराज बोहरा, एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट