धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 मई। नगरी के बोईरगांव में आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में सोलर संयंत्र को भारी नुकसान हुआ। चार किलोवाट क्षमता की 10 बैटरियां फट गईं। संयंत्र पूरी तरह से बंद हो गया। गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।
अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की। सूचना मिलते ही कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने क्रेडा विभाग को तत्काल सुधार कार्य के निर्देश दिए। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मरम्मत कर संयंत्र को फिर से चालू किया गया। अब गांव में स्ट्रीट लाइट और घरों में रोशनी लौट आई है। ग्रामीणों को फिर से पूरी बिजली मिल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों अंधड़ के साथ खूब बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली संयंत्र प्लांट में गिरी। बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों ने अंधेरे में रात बिताई। समस्या का समाधान होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


