धमतरी

गोकुलपुर टंकी की जांच, पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज
10-May-2025 4:18 PM
गोकुलपुर टंकी की जांच, पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 10 मई।
गोकुलपुर के पुराना बैला बाजार के पास बनी ओवरहेड पानी टंकी अब तक उपयोग में नहीं आ सकी है। कांग्रेस शासन में राइजिंग पाइप के जरिए इस टंकी तक पाइपलाइन बिछाई गई थी। योजना थी कि इसी टंकी से वार्डों में पानी सप्लाई की जाएगी। अब जांच की जा रही है कि टंकी से कितना दबाव बनता है और क्या पानी वार्डों तक पहुंच पाएगा।
 

९ मई की शाम टंकी से पानी छोडक़र परीक्षण किया गया। जांच में १० से १२ जगह पाइपलाइन में लीकेज मिला। रुद्री रोड पर पानी की धार बहती दिखी। अब सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। जल विभाग के मुताबिक ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पाइपलाइन बिछाने के बाद टेस्ट नहीं किया गया। अब जब टंकी तैयार है और पानी देना जरूरी हो गया है, तब लीकेज मिला। जल्द मरम्मत कराई जाएगी, ताकि वार्डों में पानी पहुंचाया जा सके।


अन्य पोस्ट