धमतरी

बाइक चोरी का आरोपी बंदी
09-May-2025 3:57 PM
बाइक चोरी का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 9 मई। बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई हुई।

 पुलिस ने बताया कि तेलीनसत्ती निवासी महेन्द्र सिन्हा ने 11 अप्रैल को अपने दोस्त अरुण देवांगन से सीजी 05 एस-6752 नंबर की बाइक काम के लिए ली थी।

बाइक की कीमत करीब 15 हजार रुपए थी। युवक ने बाइक जोधपुर स्थित अपने किराए के मकान में खड़ी की। लॉक कर घर के अंदर गया, खाना खाया और सो गया।

 

दूसरे दिन सुबह 8 बजे उठने पर बाइक गायब मिली। उसने मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक ने घर के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में गजेन्द्र बांधे सतनामीपारा जोधपुर, धमतरी बाइक चोरी करते दिखा। काफी तलाश के बाद भी आरोपी नहीं मिला।

 7 मई को युवक ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दी। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। गजेन्द्र बांधे (19) को उसके घर के पास घूमते पकड़ा गया। बाइक जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट