धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 मई। सुशासन तिहार के तहत 14 मई को भुसरेंगा और लीलर में समाधान शिविर लगाए गए। दोनों क्लस्टर में कुल 11102 आवेदन मिले। इनमें से 11030 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। यह 99 प्रतिशत से अधिक है। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई।
शिविरों का निरीक्षण प्रदेश की अपर मुख्य सचिव और जिले की प्रभारी सचिव रेणु जी पिल्ले ने किया। उन्होंने हितग्राहियों से बात की। योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। शिविर में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, विधायक ओंकार साहू, जनपद अध्यक्ष अंगीरा ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, जनपद सदस्य अनिता यादव, पूर्व विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
उद्यानिकी विभाग ने 6 लखपति दीदियों को सीडलिंग दी। पशुपालन विभाग ने 6 चरवाहों को प्रधानमंत्री ग्रामोत्थान योजना के तहत राशि और श्रीफल दिया। खाद्य विभाग ने एक हितग्राही को राशन कार्ड दिया। समाज कल्याण विभाग ने एक दिव्यांग को बैसाखी दी। श्रम विभाग ने 11 लोगों को योजनाओं का लाभ दिया। लीलर क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायतें शामिल रहीं। यहां 6 हजार 535 आवेदन मिले। इनमें 6 हजार 446 मांग और 89 शिकायतें थीं। इनमें से 6 हजार 417 मांग और 86 शिकायतों का निराकरण किया गया। कुल 99.51 प्रतिशत आवेदन निपटाए गए। शिविर में 226 हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिला। भुसरेंगा क्लस्टर में भी 10 ग्राम पंचायतें शामिल रहीं। यहां 4 हजार 567 आवेदन मिले। इनमें 4 हजार 380 मांग और 187 शिकायतें थीं। इनमें से 4 हजार 335 मांग और 182 शिकायतों का निराकरण किया गया। कुल 99.12 प्रतिशत आवेदन निपटाए गए। शिविर में 25 हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिला।
पुरानी कृषि उपज मंडी में लगाया शिविर
इधर शहर के पुरानी कृषि उपज मंडी में भी समाधान शिविर लगाया गया। महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि रहे। शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, स्वच्छता, पानी, बिजली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और कर संबंधी समस्याओं के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने शिकायतें दर्ज कराईं। महापौर ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। जनता से बात की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान जल्दी और पारदर्शी तरीके से करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। ऐसे शिविरों से लोगों का भरोसा बढ़ता है। नगर निगम के आयुक्त प्रिया गोयल, उप आयुक्त पीसी सार्वा, पार्षद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


