धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड-कुरुद में साहू समाज बानगर परिक्षेत्र द्वारा नि:शुल्क शैक्षिक एवं कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों विद्याथियों को अलग अलग पाली में जिले के सक्षम प्रशासनिक अधिकारी करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
प्रतिभा होते हुए भी गांव के बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण कॅरियर निर्माण में भटक जाते हैं। इस बात को ध्यान में रख विगत दो वर्षों से बानगर परिक्षेत्र में कर्मचारी प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन एवं सहयोग से मां कर्मा ग्रंथालय संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक करियर एवं बौद्धिक विकास के लिए महंगी एवं आवश्यक पुस्तक निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस वर्ष भी 9 मई 2025 से निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 22 गांव के बच्चे शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। शिविर में कक्षा 9वीं से 12वी तक कठिन विषयों के अध्यापन के साथ-साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं पीएससी, बी.एड, डी.एड, प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा मार्गदर्शन एवं संगीत की शिक्षा दी जाएगी। धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा,जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा विशेष करियर का मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
9 मई को सुबह एसडीएम कुरूद नभसिंह कोसले एवं जिला शिक्षाधिकारी टीआर जगदल्ले का कॅरियर पर प्रबोधन होगा। इसके अलावा सभी समाज के 45 शिक्षकों का विषय विशेषज्ञ के रूप में सहयोग प्राप्त होगा। दूरस्थ गांव से आने वाले बच्चों के लिए बस सुविधा का भी इंतजाम किया जा रहा है। आयोजकों ने पलकों से अपने बच्चों को शिविर में भेज कर उनका भविष्य संवारने में अपनी भूमिका अदा करने का आग्रह किया है।


