धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 मई। कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भुसरेंगा में जिला प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कन्हारपुरी, चोरभ_ी, कुर्रा, बगौद, बंजारी, बंगाली, राखी, भाठागांव, डांडेसरा और ग्राम पंचायत भुसरेंगा को शामिल किया गया। इस क्लस्टर में कुल 4 हजार 567 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 99.12 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया।
बुधवार को भुसरेंगा के समाधान शिविर में 4 हजार 380 आवेदन मांग और 187 आवेदन शिकायतों से संबंधित मिले थे। जिसमें से 50 आवेदनों को छोडक़र शेष आवेदनों का निराकरण कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 लखपति दीदीयों को सीडलिंग, पशु पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामोत्थान योजना के तहत 6 चरवाहों को राशि और श्रीफल तथा खाद्य विभाग द्वारा एक हितग्राही को राशनकार्ड तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग को बैसाखी वितरण और श्रम विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय एवं क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर की सोच के अनुरूप प्रशासन काम कर रहा है। जिसके चलते लोगों की समस्याएं मौके पर ही निराकृत हो रही है?। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भुसरेंगा स्कूल प्राचार्य का मामला जल्द निपटाने, बगदेही में जलसंकट का हल और कन्हारपुरी से देवरी-कोसमर्रा तक की खराब सडक़ की मरम्मत कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का निर्देश दिया। जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी ने शिक्षा अधिकारी को बताया कि कई स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा जनभागीदारी समिति की अवहेलना की जा रही है, जिससे समिति अध्यक्ष खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं, समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य एवन साहू, हिमांशु साहू, सरपंच पुष्पलता साहू, हेमा गन्नीर, खुमेश्वरी, दशोदा साहू सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


