धमतरी

सडक़ हादसे में दो और डूबने से दो की मौत
15-May-2025 3:06 PM
सडक़ हादसे में दो और  डूबने से दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 मई। दो अलग अलग घटना में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति और एक बालक की मौत हो गई । साथ ही सडक़ हादसे में एक अधेड़ एवं एक मासूम की मौत हो गई। दो दिन में चार लोग अकाल मौत का शिकार हो गये। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

कुरुद से 4 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 30 में डांडेसरा पेट्रोल पम्प के पास देर रात्रि भीषण सडक़ हादसा हुआ?। जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये और ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछले दोनों चक्के स्ट्रैक्टर सहित उखड़ कर सडक़ से दस फीट दूर जा गिरे। हादसे में खिसोरा निवासी स्कार्पियो सवार मोहनलाल रात्रे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे एक घंटे स्टीयरिंग में फंसा रहा जिसे कुरूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कार्पियो का दरवाजा काटकर बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

 बताया गया है कि मृतक श्री रात्रे अपने नाती और नातिन को उनके मामा के घर धमतरी तेलिनसती छोडऩे गया था जो वापसी में खुद हादसे का शिकार हो गया। दुसरी घटना भखारा थानांतर्गत ग्राम सेमरा की है। जिसमें सडक़ क्रास करते एक मासूम को आइल टैंकर ने अपने चपेट में ले लिया?। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार साम सेमरा के 5 वर्षीय बालक प्रियांश पिता गंगाराम निषाद घर से आइसक्रीम लेने निकला था। तभी सडक़ पर आइल टैंकर क्रमांक सीजी जीरो फोर एल 3673 ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।

 

इसी तरह पानी में डूबने से क्षेत्र में दो मौत हो गई। पहली घटना में बुधवार सुबह कुरूद के वृंदावन सरोवर में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर कुरूद निवासी मुकेश पिता मंगतूराम ध्रुव 45 वर्ष बुधवार सुबह वृन्दावन सरोवर में नहाने गया था। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंदिरा नगर के स्थानीय युवकों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया।

एक अन्य घटना में दो बालक तालाब में डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, दुसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भखारा थानांतर्गत ग्राम जुनवानी के तनुजदास मानिकपुरी 10 वर्ष एवं 7 वर्षीय विवेक साहू तालाब में नहाने गये थे तभी वे गहरे पानी में डूब गए। जिससे तनुज की मौत हो गई?। जबकि विवेक का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट