धमतरी
धमतरी, 10 मई। बरसात में डायरिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसे देखते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने रोकथाम की सख्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने आम लोगों को इन बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने को कहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
हैंडपंप, पानी टंकी और नलों के आसपास पानी की निकासी सुनिश्चित करने को कहा है। दूषित जल वाले नलकूपों की पहचान कर ग्रामीणों को जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं। जल स्रोतों में दवा डालकर पानी को शुद्ध करने और पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर जैसी सामग्री की व्यवस्था करने को कहा गया है। कलेक्टर ने नालियों की सफाई पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि नालियां जाम न हों और पानी की निकासी सुचारु रूप से हो। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में मौसमी बीमारियों से जुड़ी दवाएं उपलब्ध रहें, इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।


