‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 मार्च। नगर पंचायत मगरलोड-भैसमुंडी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लिलेश सुरेश साहू एवं समस्त पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत परिसर में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में अंबिका मरकाम विधायक सिहावाने अध्यक्ष एवं पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक सिहावा एवं तारिणी नीलम चंद्राकर प्रभारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने की। मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम ने कहा- नगर पंचायत मगरलोड-भैसमुंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। नगर के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होगी। नगर के बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मैं आशा करती हूँ कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और नगर को एक आदर्श नगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, बिरेश ठाकुर छाया सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र एवं डिहू राम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार साहू प्रथम अध्यक्ष, नगर पंचायत मगरलोड एवं श्रीमती नीतू खिलावन साहू पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत मगरलोड, सहित कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से प्रभात राव मेघावाले, हेमंत साहू, गिरीश साहू, डाकवर साहू, राजेंद्र साहू, हेमंत देवांगन, सुरेश साहू, बिशत साहू, स्मिता सिंह, खिलेश्वरी साहू, जगजीत कौर एवं दीपा साहू सम्मिलित हुए।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर पंचायत मगरलोड-भैसमुंडी के विकास एवं क्षेत्र की बेहतरी हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लिलेश सुरेश साहू ने अपने संबोधन में कहा मैं नगरवासियों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं यह वचन देती हूँ कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूँगी । हमारी प्राथमिकता नगर को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान देंगे।
नगर पंचायत मगरलोड-भैसमुंडी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और नगरवासियों से सहयोग की अपील की।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच व पंच चुनाव के बाद उप सरपंच का निर्वाचन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत कुकरेल में अशोक कुमार यादव सर्व सम्मति से उप सरपंच निर्वाचित हुए है । इस अवसर पर ओंकार सिंह नेताम सरपंच तथा पंच दुलेश्वरी सिन्हा ,देवबती धुर्वा , जागेश्वरी धुव, राधिका धुव ,राजेश्वरी राजपूत , प्रवीण कुमार साहू, कुलेश्वर निषाद , विवेक कुमार कतलाम ,फगनी धुव, निलेश कुमार धुव, कुमारी धुव, योगेश्वरी कोर्राम, सहित समस्त निर्वाचित वार्ड पंच उपस्थित रहे। अशोक कुमार यादव के उपसरपंच निर्वाचित होने पर सभी ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्यामलाल कोर्राम, गिरधारी सिन्हा, सचिव ओमप्रकाश यादव, रोजगार सहायक धर्मेन्द्र नेताम आदि उपस्थित रहे।े।