बृजमोहन अग्रवाल ने की 25 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री (राज्य मंत्री) डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि निषाद समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। समाज की बिलासा केंवटीन के नाम से बिलासपुर जिला और एयरपोर्ट है, वहीं मुंबई शहर का नाम मुंबा देवी मंदिर के नाम पर पड़ा है। इस शहर का नाम देवी मां को समर्पित किया गया है। मुंबा देवी मछुआरों की जाति कोली की देवी हैं। समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
रविवार को छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज प्रदेश-जिला संगठन, समस्त क्षेत्रीय समिति जिला रायपुर तथा समस्त प्रदेश प्रकोष्ठ व समस्त जिला अध्यक्ष के सानिध्य में रविवार को वार्षिक सम्मेलन, आदर्श विवाह और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज द्वारा 41 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया।
समारोह का आयोजन वीआईपी रोड ग्राम फुंडहर जिला रायपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ निषाद समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री (राज्य मंत्री) राजभूषण चौधरी रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद व पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड एमआर निषाद ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीयआदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति मार्तण्ड सिंह मांझी , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति नीरज कश्यप रहे।
नीरज कश्यप और मार्तण्ड सिंह मांझी ने समाज को शिक्षा पर जोर दिया, वहीं नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा और विश्व पटल पर हम अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने कहा कि आज केंद्र सरकार में हमारे समाज का योगदान है और मोदी सरकार ने हमारे समाज के व्यक्ति को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है, वहीं मुझे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बनाकर समाज की उपस्थिति दर्ज कराई है।
डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान रामचंद तथा महाराजा गुहा निषादराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इससे पहले एक करोड़ रुपए लागत पर नवीन निषाद भवन छात्रावास के लिए भूमिपूजन किया। समाज को संबोधित करते हुए जयकारों के साथ प्रदेश संगठन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को सपने देखने की जरूरत है और साकार करने का संकल्प तथा सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है।
अपने समाज को सुधारने के लिए बेटा बेटियों को आगे बढ़ाएं और शिक्षित करें। यह जिम्मेदारी सभी को समझनी चाहिए। सामाजिक आयोजन सिर्फ महिला या बुजुर्गों की जिम्मेदारी नहीं है।इसमें युवाओं की भागीदारी जरूरी है। जो युवा शिक्षित हो रहे हैं, उन्हें समाज सेवा से भी जुडऩा जरूरी है। ऐसे अधिवेशन के जरिए युवाओं को सही रास्ते पर लाने का प्रयास भी होना चाहिए एवं समाज के युवाओं को राजनीति में आने की बात कही।
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समाज को संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को गंगा पार कराने वाले कहा। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समरसता, एकता और युवाओं को दिशा देने का कार्य करते हैं। यह गर्व की बात है कि निषाद समाज न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि आज समाज प्रदेश और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के फुंडहर जिला रायपुर में आबंटित जमीन में छात्रावास बनाने के लिए 25 लाख की घोषणा की। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी संबोधित किया और समाज की एकता और शिक्षा पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री रामचंद्र, गुहा निषाद राज की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सामाजिक प्रतिनिधि, नपं अध्यक्ष, जिपं सदस्य, जनपद अध्यक्ष-सदस्य, पार्षदों और समाज के 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। स्वागत भाषण केंवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जयंती पर हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। समाज में भाईचारा की भावना कायम हो रही है। इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है। आज युवाओं को इस तरह के आयोजन में बड़ी संख्या में सहभागिता निभाने की जरूरत है, ताकि समाज की दिशा तय की जा सके। निश्चित ही इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन, प्रदेश प्रकोष्ठ व जिला संगठन के पदाधिकारी एवं समाज के जनप्रतिनिधि, प्रदेश निषाद समाज के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।