रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। शासकीय महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस से मिला।इस दौरान प्राध्यापक पद पर तत्काल पदोन्नति का आदेश जारी कराने की मांग की । अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पीएससी ने डीपीसी पूरी कर ली थी। उसके बाद से आदेश जारी नहीं किए जा सके हैं। देरी को लेकर सहायक प्राध्यापकों ने भाजपा के सभी मंत्री, नेताओं से मिलकर आदेश जारी करवाने की मांग करने की बात कही है। बताया गया है कि किसी ने रिव्यू डीपीसी को लेकर कोर्ट केस लगाया है। इसे भी वजह माना जा रहा है । सभी प्राध्यापकों ने अनुरोध किया है कि इस ऑर्डर की कॉपी को निकाल कर एक मुहिम चलाए सत्ता पक्ष के विधायक/मंत्री से मिले और उनसे अनुरोध करे कि इस आदेश में उच्च शिक्षा विभाग की बहुत बदनामी हुई है, उसके बाद भी उच्च शिक्षा विभाग डीपीसी कराके आदेश जारी नहीं कर रहा है।