रायपुर

सभी टंकियों की सफाई, पानी की लेबोरेटरी जांच करवाएगा निगम
12-May-2025 6:03 PM
सभी टंकियों की सफाई, पानी की लेबोरेटरी जांच करवाएगा निगम

टूटी टंकी  बदलकर नई टंकी लगाने, बिना ढक्कन वाली टंकी में ढक्कन लगाने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष  संतोष सीमा साहू, आयुक्त विश्वदीप ने जल कार्य विभाग मुख्यालय में बैठक की?। इसमें  सभी 10 जोनों के जल अधिकारियों को जोन क्षेत्र में  स्थापित सभी सिंटेक्स टंकियों एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई का कार्य तत्काल  कराये जाने निर्देशित किया।  सभी सींटेक्स टंकियो का तत्काल जल नमूना लेकर जांच हेतु रावणभाठा फिल्टरप्लांट की लेबोरेटरी भेज कर जांच कराने जल कार्य सहायक अभियंताओं और उप अभियंताओं दिए गए हैँ ।  इसके साथ ही समस्त हैंडपंपों एवं पावर पंपों का डिइन्फेक्शन कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइड /ब्लीचिंग पाउडर से तत्काल करने  निर्देशित किया गया है।  महापौर, जल कार्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त ने टूटी हुई सिंटेक्स टंकी को बदलकर उनके स्थान पर तत्काल नई टंकी लगवाने एवं बिना ढक्कन वाली टंकियों में तत्काल ढक्कन लगाये जाने के निर्देश दिए हैँ।


अन्य पोस्ट