रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने खरोरा सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। महंत ने कहा सरकार घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करे। महंत ने मुख्यमंत्री साय से कहा सडक़ दुर्घटनाओं में पीडि़त परिवारों के लिए सरकार कुछ अनुदान निर्धारित करे।
आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि इस घटना से प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक राज्यसभा सदस्य दुखी है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू,प्रदेश संगठन महासचिव जसबीर सिंह, प्रदेश महासचिव वदूद आलम, नंदन कुमार सिंह, परमानंद जांगड़े,एम एम हैदरी,अजीम खान,पी एस पन्नू, राज शर्मा, मिथिलेश बघेल, दुर्गा झा, कलावती मार्को, सागर क्षीरसागर, संतोष कुशवाहा, नरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र पवार, आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तत्काल मृतकों के परिजनों को पर्याप्त आर्थिक मुआवजा देकर, घायलों के शीघ्र उचित इलाज कराने व शासकीय चिकित्सालय में सुविधा न होने पर राजधानी के बड़े निजी चिकित्सालय में केंद्र सरकार के निर्णय अनुसार 1 लाख तक कैसलेस निशुल्क इलाज की मांग की है।