रायपुर

थैंक्यू थैंक्यू सीएम साहब
12-May-2025 6:09 PM
थैंक्यू थैंक्यू सीएम साहब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। दिसंबर में बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपने समायोजन पर सरकार के प्रति आभार रैली निकाली। सभी शिक्षक थैंक्यू थैंक्यू सीएम साहब के नारे लगाते हुए इंडोर स्टेडियम से सुभाष स्टेडियम तक रैली के रूप में पहुंचे। इन सभी 2861 शिक्षकों को  सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान) पद पर समायोजन किया गया है।


अन्य पोस्ट