रायपुर

सिंधु भवन के समाधान शिविर में सैकड़ों मांगे समस्याएं सुनी गई
13-May-2025 5:54 PM
सिंधु भवन के समाधान शिविर में सैकड़ों मांगे समस्याएं सुनी गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। मंगलवार को शंकर नगर  सिंधु भवन  में  निगम के जोन 3  का समाधान शिविर आयोजित किया गया।  जहां  निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने आमजनों की मांगों/ शिकायतों के त्वरित समाधान किए। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप शिविर में आमजनों की जनसमस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निदान के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैँ।  उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट