रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। सीबीएसई 12वीं में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने ने इस बार भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पूरे प्रदेश में 82.17 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। इसमें लड़कियों का दबदबा रहा।
छत्तीसगढ़ से 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत 31,911 छात्र छात्राओं में से 31,711 शामिल हुए थे।
इनमें काव्या अग्रवाल 98.25 फीसदी, आर्ची पटेल 98, इशिका अग्रवाल 97.50, आद्या अग्रवाल को 97.25 और पूर्वी पारख को 97 फीसदी अंकों के साथ टॉप रहीं। इनके साथ ही आदित्य प्रकाश गिरी को 92.89 फीसदी, अश्वनी नगर रायपुर के सिद्धार्थ शर्मा को 92.4 फीसदी और रायपुर की वेदिका गर्ग को 91.20 फीसदी अंक मिले हैं। भिलाई के अधिमय सोनी ने 91.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
छत्तीसगढ़ से 10वीं 90.52 फीसदी उत्तीर्ण, छात्रों को पछाड़ा छात्राओं ने
इधर 10वीं में प्रदेश में कुल 90.52 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा। इस साल पंजीकृत 38,728 छात्र-छात्राओं में से 34,481 शामिल हुए।
इसमें 18,130 छात्र और 16,704 छात्राएं पास हुईं। इनमें 88.94 फीसदी छात्र और 92.31 फीसदी छात्राएं।