रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। बेटे को कालू बोलने , बेटी को चाय बनाने जैसे विवाद पर रविवार को मारपीट डंडे नुकीली चीज से हमले की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गई।
विधानसभा इलाके के सकरी गांव में बीती शाम रामेश्वर, कमल गेंदरे ने सविता गेंदरे के बेटे को कालू कहकर पुकारा। सविता ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की।
खरोरा के ईल्दा गांव दयावंत गिलहरे ने चाय बनाने की बन पर दिव्या गिलहरे के साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट की । घटना कल शाम की है। इसी इलाके के ग्राम मूरा में कल रात 10 बजे जीवन चेलक के घर के पास जंतु सारंग,अमन सारंग गाली गलौज कर रहे थे ,उन्हें जीवन ने मना किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट की ।
इधर माना के बनरसी गांव स्थित शराब दुकान के बाहर अहाते में अग्यात शराबी, खाली शीशियां फोड़ रहे थे । यह देख अहाता संचालक गितेश्वर पटेल ने मना किया । तो शराबियों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट कर नुकीली चीज से हमला किया । घटना रात करीब 9.30 बजे की है।कोतवाली इलाके के कालीबाड़ी गांधीनगर में राजेश तांडी(47) ने पांडे जगत (59)के घर घुसकर उसकी बेटी कंचन ठाकुर से गाली गलौज मारपीट कर कटर से हमला किया ।
टिकरापारा के साहू पान दुकान के पास कल रात सुनील साहू नाम के व्यक्ति ने जितेंद्र यादव के साथ मारपीट की। जितेंद्र ने उसे गाली गलौज करने से मना किया था।
नया बस स्टैंड के गेट नंबर 3 परअग्यात आटे चालक व साथी ,एक अन्य चालक से विवाद कर रहे थे। इस पर अब्दुल अमीन ने मना किया तो दोनों ने अब्दुल के साथ गाली गलौज मारपीट की। पुलिस सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,333,118,115-2 में दर्ज कर लिए हैं।