रायपुर
नौ ईएचवी उपकेंद्रों के लिए कनिष्ठ अभियंता के पद स्वीकृत
12-May-2025 6:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने नवनिर्मित 132 केवी ईएचवी उपकेंद्रों (एक्ट्रा हाई वोल्ट सब स्टेशन) में नौ कनिष्ठ अभियंताओं के पद स्वीकृत किये गए हैं। वे इन उपकेंद्रों में ऑपरेशन एवं मेन्टेनेंस का कार्य संपादन करेंगे।
पॉवर कंपनी के अधिशासी निकाय की 117वीं बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसमें 132 केवी सबस्टेशन छापनी, गुल्लु (आरंग), बैजलपुर, टेमरी, जनकपुर, मेटल पार्क, मल्हार (मस्तुरी), जामगांव व महराजपुर में नौ कनिष्ठ अभियंता के पद स्वीकृत किये गए हैं। इनके अलावा क्षेत्रीय भंडार गृह भिलाई व बिलासपुर में भी कनिष्ठ अभियंता के एक- एक पद स्वीकृत किये गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे