रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। राधानी में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रिंटकला (प्लेटोग्राफी) कार्यशाला 16 मई तक वेदांता सिटी, कांदूल में जारी है।
देश के सुप्रसिद्व प्रिंटमेकर एवं चित्रकार प्रो. अजित शील (शांति निकेतन, पं. बंगाल), रमेन्द्रनाथ काष्ठा (कोलकाता, पं. बंगाल), प्रो. विजय बगोड़ी (बड़ोदरा, गुजरात) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । यह आयोजन ‘‘डॉट्स एण्ड लाईन्स‘‘ नाम से रायपुर में प्रथम बार आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के आयोजनकर्ता जाने माने चित्रकार एवं प्रिंटमेकर प्रो. व्ही. नागदास ने बताया की इस कार्यशाला में देश के सुप्रसिद्व प्रिंटमेकर एवं चित्रकार प्रो. अजित शील (शांति निकेतन ), रमेन्द्रनाथ काश्ठा (कोलकाता,), प्रो. विजय बगोड़ी (बड़ोदरा), प्रो. धनंजय पाठक (नागपुर) के साथ प्रतिभागी के रूप में मोना गुप्ता (राउरकेला, झारखण्ड), दुर्गा दास (खैरागढ़, छ.ग.), मुक्ता यदू दास (रायपुर), डॉ. अंबरीश मिश्र (प्रयागराज, ), अर्चना जैन (कोरबा ), डॉ. निशा चड्ढा (अंबाला), हेमलता दत्त (बोकारो), सुकांत दास (रायपुर ), अंकिता दौलतबोडक़र (औरंगाबाद), प्रभात बरमैया (सिवनी), अर्चना कुमारी (पटना) एवं राजन ठाकुर (रायपुर) सम्मिलित हो रहे है।