रायपुर
मैथिल सभा चुनाव कल पोस्टल बैलट
13-May-2025 5:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 मई। छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा रायपुर के चुनाव के लिए कल 14 मई को पोस्टल बैलट पेपर से मतदान हेतु प्रात:09 बजे से 10 तथा संध्या 7 से 8 मतदान की सुविधा इसलिए प्रदान की गई है कि 18 मई को अनेक वैवाहिक कार्यक्रम में मतदाता शहर से बाहर जाएंगे। अध्यक्ष पद पर पं विजय कुमार झा एवं सुश्री शोभिता पाठक, सचिव पद पर भावेश पंकज झा व अजय ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुप्रभ झा एवं प्रदीप कुमार मिश्र चुनाव मैदान में है। इस प्रकार तीनों पदों पर सीधा मुकाबला है। रविवार 18 तारीख को प्रात: 9 बजे से 03 बजे तक मतदान उसके बाद मतगणना फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे