रायपुर

छोटा हाथी चोरी कर जलाने वाले दो जेल भेजे गए
13-May-2025 5:59 PM
 छोटा हाथी चोरी कर जलाने वाले दो जेल भेजे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। टाटा एस वैन (छोटा हाथी)चोरी कर पहचान छिपाने जलाने वाले दो आरोपी रोहित विश्वकर्मा, आदर्श मनहरे गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं । इनमें से एक रोहित विश्कर्मा मूलत: उत्तरप्रदेश निवासी है । दूसरा आदर्श मनहरे पूर्व में ट्रक चोरी के प्रकरण में जेल  जा चुका है।  इनसे से जला हुआ टाटा एस बरामद कर लिया गया है । यशवंत पटले ने 5 मई  को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  3 मई को रात 08.00 बजे अपनी टाटा एस चाहन क0 सीजी 04 एल क्यू 3612 को अपने ट्रांसपोर्ट के सामने गोंदवारा में खड़ी करके अपने घर हीरापुर चला गया था । 4 की सुबह 07.00 बजे अपने ट्रांसपोर्ट आया तो देखा  वाहन  नहीं था। इस रिपोर्ट पर  धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी। और मुखबीर की सुचन ा पर दोनों को गिरफ्तार किया ।


अन्य पोस्ट