रायपुर

शिवनाथ से चुराए 65 लाख के गहने राउरकेला के ज्वेलर ने खरीदे, गिरफ्तार
12-May-2025 6:10 PM
शिवनाथ से चुराए 65 लाख के गहने राउरकेला के ज्वेलर ने खरीदे, गिरफ्तार

चोरी के गहने खरीदने का आदी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। जीआरपी ने शिवनाथ एक्सप्रेस में 4अप्रैल को हुई चोरी के एक बड़े मामले में रिकवरी की है। जीआरपी ने चोरी हुए 65 लाख से अधिक के गहने बरामद कर लिए हैं। इस मामले में राउरकेला के एक बड़े ज्वेलरी व्यापारी शेखर प्रसाद दास को गिरफ्तार किया है।

इसका खुलासा करते हुए एलआरपीश्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि  हिना पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी गोदिया 4 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करायी थी।  वह अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच ए.-1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रही थी।सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में हिना का 01 लेडीस पर्स जिसमें दो हीरे के नेकलेस, 04  हीरे की अंगूठी, कान का लटकन एवं नगदी 45,000/-कुल कीमत 65,00,000/-रू का हीरे की ज्वेलरी एवं एक मोबाईल चोरी कर लिए गए। संतोष साव उर्फ अफरीदी (34) निवासी ट्राफिक नेट होटल राधिका गली बाना प्लांट साइट पोस्ट राउलकेला जिला सुन्दरगढ़ (उहिसा) पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई।  पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कोलकत्ता एवं शेखर निवासी राउरकेला को माल बेचना बताया था। शेखर से पूछताछ की गई तो अपने भांजे रोहित उर्फ गोलू के माध्यम से माल खरीदना बताया। शेखर के कब्जे से हिना के चोरी किये गये हीरे के 02 हार, कान का लटकन, हीरे की अंगुठी, नगद 10,000/रू. कुल कोनती 65,00,000/रू. जप्त किया गया है।

रोहित उर्फ गोलू निवासी कलकत्ता अभी फरार है।आरोपी संतोष साव एवं अब्दुल मनान ने पूछताछ में वर्ष 2023, 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रात्रि की ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की चोरी की वारदात का 04 और प्रकरणों का खुलासा हुआ है इनमें 2 जीआरपी थाना बिलासपुर, 01 जीआरपी भिलाई एवं 01 जीआरपी डोंगरगढ़ का है ।

हीरे की ज्वेलरी को आरोपी ने सस्ते में खरीदने के लिए अपने भांजे को मोहरा बनाया और इसे 11 लाख रुपए में खरीदा और इसे वे 60-70 लाख रुपए में बेचने की फिराक में था। चूंकि ज्वेलरी हीरे की थी इसलिए वे इसके साथ किसी प्रकार की छेडक़ानी नहीं कर सका। श्वेता का कहना था कि यदि ज्वेलरी सोने की होती तो चोरी के बाद इसे तुरंत गला देते है। और शेखर, चोरी के गहने खरीदने का आदी है। हमने पहले अब्दूल और संतोष नाम के संदिग्धों को पकड़ा और उनसे हुई पूछताछ के आधार पर टीमें कोलकाता, राउरकेला भेजा। शेखर, इनसे हीरे के गहने खरीदने के बजाए अपने भांजे से खरीदवाता। और फिर मुनाफे में बेचता। ऐसे ही 25लाख के गहने 11लाख में खरीदकर 75-80 लाख में बेचने की फिराक में था।

अब तक की पूछताछ में  जानकारी मिली कि चोर रेलवे स्टेशन इलाके के सांवरिया होटल में चोर वारदात को अंजाम देने से पहले रूकते थे। जहां गलत आईडी देते। इसके चलते ब्लाइंड केस में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


अन्य पोस्ट