रायपुर
भाठागांव का युवक अधिक मुनाफे के झांसे में आया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। शेयर में निवेश कर अधिक मुनाफे के झांसे में युवक ने ,57 लाख रूपए गवां दिए। पुलिस ने आनलाइन ठगी का मामला दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है।
यूनिक पैराडाइज़ भाठागांव निवासी हरीश सालुखे 41 ने आज दोपहर पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । हरीश को दिव्या भट्ट, राहित शर्मा ने बीते 18 मार्च को आधी रात फोन कॉल किया और शेयर मार्केट में निवेश पर अधिक मुनाफे का प्लान दिया। हरीश भी फायदे का सौदा समझ निवेश करना शुरू किया । कुछ दिन तक उसके खाते में लाभ की रकम ट्रांसफर किए जाते रहे। करीब डेढ़ माह तक दिव्या और राहित के बताए खाते में ऑनलाइन करीब 5703000 रूपए डिपाजिट किया। करीब 50 दिन बाद भी मुनाफा न मिलने पर हरीश को ठगे जाने का आभास हुआ। और आज धारा 318-4,3-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया ।
पुलिस साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है।पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी में प्रबंधक हरीश ने जब अपने एकाउंट से विथड्राल का प्रयास किया तो नहीं हुआ। और विथड्राल से पहले रकम डिपाजिट करने का मैसेज आया। प्रारंभिक जांच में साइबर पुलिस ने 7.50 लाख बैंक में होल्ड करा दिया है ।