रायपुर

बड़ी दुर्घटना का इंतजार
13-May-2025 5:53 PM
बड़ी दुर्घटना का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। श्याम टॉकीज में रोड में पाइप से बने पंडाल लगाकर भंडारा किया जा रहा है। इसी तरह से बने पंडाल में पिछले गणेशोत्सव में और पिछले माह दो घटनाएं हो चुकी है। इसमें एक बच्चे को गंभीर चोटें आईं थीं। इसके बाद भी न आयोजक ऐसे पंडाल से परहेज कर रहे  न कोतवाली पुलिस ही कोई कार्रवाई कर रही।

आज भी एक मंदिर के  वार्षिकोत्सव के भंडारे के लिए बीच सडक़ यह पंडाल लगाया गया है। इससे रोड भी जाम हो रही और हवा पानी आंधी के इस मौसम में दुर्घटना के आसार बने हुए हैं।


अन्य पोस्ट