रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। घर के सामने मलमा फेंकने-उठाने, कार का हार्न बजाने और नशा करने से मना करने के विवाद में हाथापाई और जानलेवा हमले किए गए । सोमवार को ऐसी आधा दर्जन से अधिक घटनाएं दर्ज की गई।
टिकरापारा इलाके के चौरसिया कालोनी में सोमवार दोपहर तनवीर खान,शाहिस्ता, मो अहफाज ने घर के सामने पड़े मलमे को उठाने की बात पर मो नसीरूल्लाह (58) के साथ गाली गलौज कर धमकी दी और हाथापाई की। माना में रात 9 बजे बृजेश व दो अन्य ने अर्जुनी धमतरी निवासी प्रकाश साहू के बीच ट्रैवल बुकिंग को लेकर विवाद हुआ।
बृजेश व साथी ने हमारे ट्रैवल्स की बुकिंग दूसरे के नाम बुक करने पर आपत्ति जताते गाली गलौज हाथ मुक्के, डंडे और बेल्ट से हमला किया । प्रकाश ने रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी इलाके के थोक सब्जी बाजार में विक्की साहू और उसके साथी नशा कर रहे थे। इस पर अमित तिवारी ने मना किया तो उन लेगें ने मारपीट की। गुढिय़ारी में कल शाम कार का हार्न बजाने के विवाद में किशन व साथियों ने राजा नेपाली के साथ गाली गलौज मारपीट की।
कटोरातालाब के द-पंजाबी रसोई रेस्टोरेंट में तीन लडक़ों समीर, मयंक, और रिंकू ने सौरभ साहू के साथ गाली गलौज करते मारपीट की। इसकी रिपोर्ट सौरभ की सहकर्मी प्रीति अधिकारी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई।
नेवरा मंडी गेट के पास सिनोधा निवासी बरासू विश्वकर्मा 60 के साथ गमछा लेने के विवाद पर 3 अग्यात युवकों ने मार पीट की। वहीं नेवरा शराब दुकान के पास तीन अग्यात ने गैंतरा निवासी भगवान यादव को बिना कारण गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट कर जान लेने की नीयत से धारदार वस्तु से हमला किया । पुलिस सभी मामले 296, 115, 351 के तहत दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।