‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत खरगांव में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 दिसम्बर तक किया गया था, जिसका समापन गुरुवार को किया गया, जिसमें 9 जोन के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के खिलाड़ी शामिल हुए। स्पर्धा में कबड्डी खो-खो, वॉलीबॉल, मेंढक़ दौड़, रिले रेस, रस्सी खींच, आलू दौड़ जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया
समापन पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उनका मांदरी नृत्य , बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नीलकंठ टेकाम के द्वारा फाइनल खेल का सिक्का उछलकर निर्णायक कबड्डी मैच का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है तथा हारे हुए खिलाडिय़ों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ अभ्यास करने का संदेश दिया है।साथ ही विजेता खिलाडिय़ों पुरूस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विजेता खिलाडिय़ों के साथ शिक्षक,शिक्षिकाएं झुमते ठुमकते नजर आए।
विकासखंड बड़ेराजपुर के विभिन्न संकुलों में से आए हुए बच्चों से मिलाकर उन सभी बच्चों से बातचीत किए । ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हथा। जिसका समापन ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
श्री टेकाम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं का भी विकास अत्यंत आवश्यक है। ब्लाक स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों व विद्यार्थियों में खेल प्रतिभा का निखार होता है। उन्होंने प्रतिभावान खिलाडिय़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि, हमें ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वहीं मौके पर उन्होंने ग्रामीण को संबोधित करते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।
बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर अध्यक्षता प्रभुराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत खरगांव, मुख्यातिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम, विशेष अतिथि केशव ठाकुर जनपद सदस्या पुर्णिमा नेताम जनपद , अंजोरी नेताम ,गितेश पाण्डे जनपद सदस्या, रविन्द्र पाण्डे भाजपा महामंत्री,जीवन दास मानिकपुरी भाजपा महामंत्री , एवं विकासखंड बड़ेराजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी कंवल सिंह पोया ,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार ठाकुर,खण्ड स्त्रोत समन्वयक सोनाराम यादव, बीआरपी मनोज कुशवाहा, प्रेमलाल यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाए जनप्रतिनिधि,सरपंच पंच गढ़ समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी संकुल के जोन प्रभारी, संस्था के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाए और विधार्थी ग्रामवासी मौजूद रहे। आसपास के ग्रामीण खेल को देखने आए थे। दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला।