कोण्डागांव

खेत जोतने पहुंचे किसान को बैल ने पटका, मौत
07-Jun-2025 9:45 PM
खेत जोतने पहुंचे किसान को बैल ने पटका, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 7 जून। कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़े बेंदरी में गुरुवार को एक किसान को उनके ही बैल ने सींग मार कर घायल कर दिया, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी मौत होने की पुष्टि की।

मृतक किसान की पहचान कोमलचंद बघेल पिता अमरसिंह बघेल निवासी मुरारीपारा बड़े बेंदरी के रूप में की गई है।

 शुक्रवार दोपहर 3 बजे सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना तब हुई थी, जब किसान अपने खेत में हल चलाने के लिए बैलों को हल से जोड़ रहा था, उसी दौरान एक बैल ने उन्हें अपने सींग से उठा कर जमीन पर पटक दिया। जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया।

घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत होने की पुष्टि की। परिजनों की सूचना के आधार पर कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जिला अस्पताल के शवघर में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस घटना की जांच सिटी कोतवाली में जारी है।


अन्य पोस्ट