कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव के तत्वावधान में राष्ट्रीय खिलाड़ी व उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का एनसीसी मैदान टेबल टेनिस हाल में संध्या 7.30 बजे सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम गीतेश गांधी अध्यक्ष जि.टे. संघ तथा आर के जैन सचिव जि.टे.सं. को कोंडागांव व संयुक्त उपाध्यक्ष छ ग राज्य टेबल टेनिस संघ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मोहन कोटिया (समाजसेवी) विशेष अतिथि माधो सोनीजी, यतीन्द्र सलाम (अध्यक्ष-आदिवासी युवा प्रभाग ),डॉ. शिल्पा देवांगन (पूर्व अध्यक्ष जे सी आई) धंसराज टंडन (अध्यक्ष -सर्वसमाज कोंडागांव),श्री चुरेन्द, ज्योति जैन समाजसेवी श्रीमती शुक्ला, राकेश शुक्ला, विजेन्द्र साहू उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत क्रमश: अश्विनी कुमार थावरे, डॉ. कृष्ण कुमार मरकाम, परवीन नाग, शेखर दास, रोहित दास, नवीन ,दिक्षासोनी ,ऋधिमा खंडालकरन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। सर्वप्रथम डीएवी स्कूल ग्रुप से टेबल टेनिस राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने वाले नमन साहू आत्मज विजयेन्द्र साहू , सिद्धांत शुक्ला आत्मज राकेश शुक्ला को प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त ट्रॉफी मुख्य अतिथि मोहन ने अपने हाथों से प्रदान किया। डीएवी टीम के खिलाडिय़ों राजवीर सिंह व शिव साहा को दी गई ।
महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता गोवाहाटी में खेलने वाले खिलाडिय़ों परवीन नाग व शेखर दास को ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों अर्नवसिह थावरे, भव्य ओस्तवाल, अनय कुमार, जिया बंजारे, दिव्यांशी व निधि सिंह को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मोहन ने खिलाडिय़ों से कहा -आप अपना अभ्यास जारी रखें। शासन प्रशासन का ध्यान भवन निर्माण की ओर क्यों नहीं जा रहा है। लगता है इस कार्य को हम सबको जनसहयोग से करना होगा। विशेष अतिथि माधो सोनी ने खिलाडिय़ों को मदद की बात कही।
धंसराज टंडन ने कहा-जिला प्रशासन के समक्ष सर्व समाज की ओर से बात रखी जाय, वहीं डॉ.शिल्पा ने कोंडागांव जिला का गौरव बढ़ाने पर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं।
आर के जैन ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव द्वारा विंटर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा खिलाड़ी अधिकाधिक संख्या में शामिल होंगे । इस कार्यकक्रम में रत्न दीप ओस्तवाल, संतोष कोडोपी रीतेश संचेती का सहयोग रहा।
इसअवसर पर टेबल टेनिस के खिलाड़ी व पालकगण उपस्थित हुए। अतिथियों, अभिभावकों व खिलाडिय़ों का आभार प्रदर्शन अश्विनी कुमार थावरे द्वारा किया गया ।