कर्मचारियों की ग्राम विकास में भागीदारी एक आदर्श पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 दिसंबर। जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम दाढिय़ा में समाज को नई दिशा देने व ग्राम विकास में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कर्मचारी अनुदान समिति और युवा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम,सरपंच अनिरुद्ध नेताम और गणमान्यजनों के द्वारा 100 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें अंचल के हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
आयोजन में 100 मीटर दौड़, खो-खो, मटका फोड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, आलू दौड़, रस्सा खींच कराया गया जिसमें महिलाओं के साथ ही बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम प्रदाय किया गया।इस अवसर पर भव्य रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साल के अंतिम दिवस व नये वर्ष के आगमन के अवसर पर ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष किए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि खेमचंद नेताम ने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम दाडिय़ा कोंडागांव जिले के लिए एक नई मिसाल है जहां कर्मचारियों की एकता ग्राम विकास में भागीदारी के लिए सदैव कृत संकल्पित है। इस ग्राम में मंत्रालय के एएसओ से लेकर सीमा पर तैनात जवान, शिक्षक,इंजीनियर और अन्य विभागों में सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सभी वर्ष के अंतिम दिवस पर ग्राम में आकर एकता का परिचय देते हैं। ये सभी विभिन्न क्षेत्रों जैसे समाज में बच्चों की शिक्षा,लोगों के स्वास्थ्य हेतु आर्थिक सहयोग और रोजगार में मार्गदर्शन के साथ ही अन्य सहयोग में भी आगे रहते हैं।
इस आयोजन में कर्मचारी अनुदान समिति के संरक्षक मानसिंह ठाकुर, शैलेश मरकाम,शुकलदई मरकाम,तुलसी नेताम,मिलचंद ठाकुर, ग्राम पटेल सखाराम मरकाम, लक्ष्मीनाथ, समिति के उपाध्यक्ष दिनेश शार्दुल, राजू राम मरकाम सदस्य रामसिंह मरकाम, विनोद नेताम,शिवराज नेताम, जयलाल मरकाम, धामीलाल मरकाम, संजय मरकाम, सतीश मरकाम, सोमलाल मरकाम,कृष्णा नेताम, कार्तिक ठाकुर, प्रभु नेताम, अनिल मरकाम, विनोद मरकाम, सुनील मरकाम, टिवेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र नेताम,सुरेंद्र नेताम, रविंद्र मरकाम,विजय नेताम,राकेश मरकाम,छबिलाल मरकाम, ललेश्वरी ठाकुर, चौकदई शार्दुल, सियाबती नेताम,रामकुमार नेताम, नीलम सिंह नेताम,रीना शार्दुल, राजेंद्र ठाकुर, ललेंद्र नेताम, हरीश मरकाम युवा संगठन से योगेश मरकाम, पार्थिव ठाकुर, पूनम नेताम और ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा।