कोण्डागांव, 7 जुलाई। संयुक्त, सशक्त और अखंड भारत के स्वप्न दृष्टा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हाल ही में 23 जून को पुण्यतिथि थी, जिसे भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में बनाया था। इस दौरान पखवाड़े भर तक जिले के दसो मंडलों में बूथ स्तर तक पार्टी द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए गए जिनमें पौधारोपण, संगोष्ठी का आयोजन, खाद्य सामग्री का वितरण इत्यादि शामिल हैं।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वी जयंती के मौके पर जिला कार्यालय अटल सदन में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर संभाग के प्रभारी शिवरतन शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उनके तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण उपरांत अटल सदन परिसर में पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात विधिवत जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई जहंा महामंत्री पवन साय ने संगठन की मजबूती के टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलता को जन जन तक पहुंचाने के लिए कमर कस लें। स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि वर्ष 1901 में कोलकाता में जन्में मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था। उन्होंने ही कश्मीर को लेकर एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का नारा दिया था। लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।
जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने अपने उद्बोधन में जिला कार्यसमिति के बैठक की रूप रेखा को विस्तार से कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा तथा बताया की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बैठक के सात दिवस के बाद, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के सात दिवस के बाद, जिले के सात दिवस बैठक के बाद, मंडल स्तर पर सात दिन के अंदर बैठक होती है, ताकि राष्ट्रीय कार्यसमिति के निर्णयों को बीस दिवस के अंदर मंडल तथा बूथ स्तर तक केन्द्र व राज्य सरकारों की कार्ययोजना, कार्यकर्ताओं तक पहुंचें।
जिला महामंत्री तरुण साना व आकाश मेहता ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी झाड़ी राम सलाम, प्रेम सिंह नाग, मीनू कोर्राम, लक्ष्मी धु्रव, श्याम नेताम, अनिल अग्रवाल, रैय्यसिंह, लछिंदर मरकाम, अनिता नेताम, लखमुराम मौर्य, दयाराम पटेल, धनराज मालू, रौनक दीवान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, मंडल पदाधिकारीगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व जिला संयोजक, जिला-नगर व जनपद पंचायत के पदेन पदाधिकारी, समस्त स्थायी व विशेष आमंत्रित सदस्यों की मौजूदगी में कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम समापन से पहले 2 मिनट का मौन धारण कर उन सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने दुर्भाग्य से कोविड महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी ।
इस दौरान मनोज जैन, ओम प्रकाश टावरी, प्रवीर बदेशा, जितेंद्र सुराना, संतोष कटारिया, चंदन साहू, जसकेतू उसेंडी, संजू पोयाम, यतींद्र सलाम, प्रशांत पात्र, प्रवीण जैन, कमलेश मोदी, संजय मोदी, राज राठी, नवदीप सोनी, सोमा दास,रेखा साहू, इना श्रीवास्तव, नागेश देवांगन, जैनेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।