कोण्डागांव

गांजा बेचते 2 बंदी
09-Jul-2021 8:57 PM
गांजा बेचते 2 बंदी

 कोण्डागांव, 9 जुलाई। पुलिस ने अलग-अलग जगह से 2 आरोपियों को गांजा बिक्री के लिए परिवहन करते गिरफ्तार किया है।  कोण्डागांव कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 7 जुलाई को आरोपी कृष्णा कुमार उर्फ खाडू साहू (30) बाजारपारा व शिबु चक्रवर्ती (48) जामकोटपारा कोण्डागांव के द्वारा गांजा पुडिय़ा बनाकर बेचने हेतु परिवहन करने की सूचना मुखबिर से मिलते ही कोण्डागांव कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।  पूछताछ व तलाशी लेकर आरोपी कृष्णा उर्फ खाडू से मादक पदार्थ गांजा 1.200 किलो ग्राम व शिबु चक्रवर्ती के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.200 किलो बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट