‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश में बढ़ती महंगाई व पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के बढ़ते दामों के विरोध में कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 14 जुलाई को साइकिल रैली कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। साइकिल रैली कोण्डागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम के निवास के सामने से निकलकर कलेक्टर कार्यालय चौक पहुंचकर पुन: एनसीसी ग्राउंड तक निकाली गई।
रैली की अगुवाई करते, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम केंद्र में बैठी मोदी सरकार को यह दिखाना चाहते हैं कि बढ़ती महंगाई से परेशान होकर लोग फिर से साइकिल की ओर रुख कर रहे हैं, यानी देश फिर से पीछे की ओर जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व जिला कांग्रेस के प्रभारी यशवर्धन राव ने कहा, मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा, हमने समझने में गलती कर दी और वे आज उसी राह पर चल रहे हैं।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबती मरकाम ने कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ गई है रसोई गैस के दाम आसमान छू रहा है। देवचंद मतलाम ने कहा, मोदी जी ने चुनाव के पूर्व कहा था अच्छे दिन आएंगे और आज लगातार सात सालों में हमें ऐसे ही दिन देखने को मिल रहे हैं, अगर यही हैं अच्छे दिन तो मोदी से आग्रह है हमें वही पुराने दिन लौटा दो, हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए।
साइकिल रैली में जिपं उपाध्यक्ष भगवती पटेल, कोण्डागांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, केशकाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यूसुफ रिजवी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, रितेश पटेल, प्रवक्ता जिला कांग्रेस डॉ शिल्पा देवांगन,गीता गुप्ता, शांति पांडे, श्यामसिंह, सौरभ आचार्य, रंजीत गोटा, सुब्रतराय, हीरा दिवान, परमेंद्र देवांगन, अनिल कोर्राम, बुधराम कश्यप, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, विधानसभा अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, कल्पेश दिवान, रविन्द्र दिवान, प्रवीण मिश्रा, सितम मल्लिक, लखमू कोर्राम, गोकुल भारती सहित नगरपालिका के पार्षदगण, जिला जनपद के सदस्य पंच सरपंच सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।