कोण्डागांव

24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन
06-Jul-2021 6:10 PM
24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 जुलाई।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला कोण्डागांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जून से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे दो चरणो में विभाजन किया गया है। जिसमें 27 जून 10 जुलाई तक लक्ष्य दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा व 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण मनाया जायेगा। जिसकी प्रचार-प्रचार हेतु विगत 28 जून को जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर द्वारा वाहन को हरी झण्डा दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर डॉ. एस.राठौर, सोनल धु्रव, हीना सिन्हा वस्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

ज्ञात हो कि 27 जून से 10 जुलाई तक लक्ष्य दम्पति संपर्क पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा पात्र दम्पतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी दी जायेगी, साथ ही परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। तत्पश्चात 11 से 24 जुलाई तक जनसख्ंया स्थिरीकरण के स्थायीविधि के तहत् जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पुरूषों व महिलाओं की नसबंदी आपरेशन किया जावेगा। अस्थायीविधि के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कंडोम, मालाडी दवाओं का वितरण व महिलाओं को कापरटी की सुविधा भी दी जायेगी।

 


अन्य पोस्ट