कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 जुलाई। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधापारा, सिंगनपुर में बुधवार को अपने ही घर के बाड़े में लगे तार फेंसिंग में विद्युत प्रवाह होने के कारण करंट की चपेट में आने से मौत होने की घटना सामने आई है। फिलहाल केशकाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वहीं उक्त मामले में पंचनामा एवं अग्रिम कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा की जाएगी।
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव से मिली जानकारी के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधापारा में बुधवार को नवविवाहित लता कोर्राम, पति किसन कोर्राम (25 वर्ष) गोबर फेंकने के लिए घर के पीछे बने गड्ढे की ओर जा रही थी, तभी बाड़े मे बोर कनेक्शन सप्लाई हेतु लगाया गया विद्युत सप्लाई टूट कर तार फेंसिंग में चिपका हुआ था। जब महिला गोबर फेंकने गयी तो उसका हाथ तार फेंसिंग में लग गया जिसके कारण उक्त महिला करंट की चपेट में आकर घायल हो गयी। उसे परिजनों ने 108 के माध्यम से केशकाल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। चूंकि मृतिका नवविवाहिता थी, इसलिए पंचनामा एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा किया जाएगा।