कोण्डागांव

हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे पर कार्रवाई करने सौंपा ज्ञापन
06-Jul-2021 8:40 PM
हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे पर कार्रवाई करने सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 6 जुलाई। सर्व सेन समाज कोण्डागांव द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर 6 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में लेख है कि दुर्ग रायपुर निवासी सुरेन्द्र दुबे द्वारा यू-ट्यूब चैनल में अपने हास्य कविता के दौरान सेन (नाई) समाज के प्रति जातिगत शब्द का उपयोग अमर्यादित व गैर जिम्मेदार टिप्पणी किया है। टिप्पणी में महिलाओं के प्रति घृणित शब्द का वाचन कर तिरस्कार व नीचा दिखाने का प्रयास किया है, इससे हमारा सेन समाज अपमानित हुआ है, सदैव ही समाज में एक प्रतिष्ठित पहचान बनाकर रखने वाले हम सेन जाति का उन्होंने अपमान किया है, ऐसे कवि के ऊपर उचित कार्रवाई होना चाहिए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष दीनू सेन, विजय सेन विश्रामपुरी, धमेन्द्र सेन फरसगांव, रामसागर ठाकुर, यादगिरी व हितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट