कोण्डागांव

साहू समाज के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश, दो हमनाम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
07-Jul-2021 9:08 PM
 साहू समाज के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश,  दो हमनाम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी, 7 जुलाई। जिला साहू समाज के चुनाव में राजेश साहू अध्यक्ष चुने गए। दो हमनाम के प्रत्याशी होने से असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी।

चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया किंतु बाद में दो लोगों के नाम वापस लेकर मैदान में दोनों राजेश साहू को चुनावी मैदान में छोड़ दिया कांटे के टक्कर के बीच अध्यक्ष पद के लिए राजेश साहू बांसकोट एवं  राजेश साहू  मोहल्ई अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़े , जिसमें  राजेश साहू बांसकोट को 8 मत मिले तथा राजेश साहू मोहलई को 7 मत प्राप्त हुआ । राजेश साहू बांसकोट एक वोट से विजय घोषित किया गया। और जिला साहू समाज कोंडागांव का अध्यक्ष निर्वाचित हुए । कमलेश साहू एवं कविता साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।

 जनपद पंचायत कोंडागांव के सभागार में साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष  अर्जुन हिरवानी   मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल साहू ,विशिष्ट अतिथि टहल साहू  प्रांतीय महामंत्री पर्यवेक्षक, निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी हलदार साहू  ,निर्वाचन पदाधिकारी गिरिजा शंकर साहू ,सहायक निर्वाचन अधिकारी  विजय साहू  , अशोक साहू  ,पूर्व जिला अध्यक्ष बिरस साहू सोमरू राम साहू, कृष्ण कुमार साहू, संतोष साहू पूर्व जिला महासचिव बसंत साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष बुधराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष उमेश साहू , नगर अध्यक्ष डी एस साहू ,मीडिया प्रभारी पवन साहू, माकड़ी तहसील अध्यक्ष चंदन साहू ,मोती राम साहू तहसील अध्यक्ष फरसगांव, बृज  लाल साहू तहसील अध्यक्ष केशकाल, सुखनंदन साहू नगर अध्यक्ष फरस गांव, लीला शंकर साहू तहसील महासचिव विश्रामपुरी, श्रीमती लता साहू तहसील उपाध्यक्ष केशकाल, श्रीमती पदमा साहू तहसील उपाध्यक्ष फरसगांव ,श्रीमती श्यामा साहू बडेराजपुर पूर्व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, एवम् स्वजातीय बंधुओं, माताओं बहनों की उपस्थिति में भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर चुनाव प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन हिरवानी ने स्वजातीय बंधुओं, माताओं-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष समाज का दर्पण होता है,

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष  राजेश साहू ने कहा मैं सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करते हुए युवा वर्ग के लिए जो समाज हित में अच्छे कार्य कर रहे हैं। एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं  को समाज के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट