युवा महोत्सव में कई आयोजन, विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 दिसंबर। एक दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम विकास खण्ड केशकाल के ग्राम धनोरा में आयोजित किया गया, जहां राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा रमिला उसेण्डी के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूवात की गई , इस बीच विभिन्न खेल का भी आयोजन किया गया जहां खो खो कबड्डी बालीबाल , व अन्य खेल भी युवाओ के बीच खेला गया। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी मंच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुरस्थ अंचल में जिला कोण्डागांव लगातार बड़े आयोजन कर युवाओ को आगे लाने बेहतर पहल कर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी लगातार दुरस्थ अंचल क्षेत्रो से पहुंचे बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। जिससे युवा वर्ग अब आगे आकर पुलिस विभाग में भर्ती हेतु लालयित हैं।
समापन अवसर पर पहुंचे बस्तर विकास प्राधिकरण के विधायक सन्त राम नेताम ने भी इस भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिकारियों को बधाई दिया, साथ ही उन्होंने महोत्सव में लगे स्वादिष्ट व्यंजन को भी चखा वही अपने बस्तरिया अंदाज में भी नजऱ आये। जहां उन्होंने युवाओं को विभिन्न खेलो में विजयी लोगों को पुरस्कृत किया।
युवा महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया वही छात्राओं द्वरा बस्तर अंचल के स्वादिस्ट व्यंजन व सल्फी महुआ के रस व पत्तों से बने दोने में विधायक को स्वादिस्ट व्यंजन दिया, जिसे विधायक ने चखा ।
विधायक सन्तराम नेताम ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिला कोण्डागांव में लगातार युवाओ हेतु अनेक योजनाओ के चलते कार्यक्रम आयोजित किया जहा रहा इसके साथ ही राज्य सरकार के बेहतर पहल के बीच बस्तर फाइटर में कई युवाओ को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिल रहा है , साथ ही कुछ वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में भी जिला कोण्डागांव में विधानसभा केशकाल सुर्खियों में आया है जहां जलप्रपात हो या टाटामारी हो या माँझीनगड सभी युवाओ को रोजगार प्राप्त हुआ है युवा महोत्सव में पहुँचे सभी छात्र छात्राओं को विधायक सन्तराम नेताम ने इसी ऊर्जा के साथ अपने क्षेत्र का नाम रौशन करने की बात कही साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जनपद सदस्यों, शिक्षा विभाग पंचायत सरपंच सचिव बच्चो के साथ छत्तीसगढ़ के गीत में थिरके ।
कार्यक्रम अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य महेश्वरी कोर्राम , जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा समेत समस्त जनपद सदस्य सरपंच व एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ एबीईओ बीआरसी , सचिव व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।