कोण्डागांव

किसानों को बीज, वर्मी कम्पोस्ट व नारियल पौधे वितरित
08-Jul-2021 8:37 PM
 किसानों को बीज, वर्मी कम्पोस्ट  व नारियल पौधे वितरित

कोण्डागांव, 8 जुलाई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एच.के नेताम के निर्देशानुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश नाग समेत कृषि विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में केशकाल विकासखंड अंतर्गत सिदावंड में लगभग 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को ‘गोधन न्याय योजना’ के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर पर वर्मी कम्पोस्ट  तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत सुगंधित धान, रागी व तिलहन, दलहन आदि फसलों के बीज का वितरण तथा लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही नारियल के पौधे भी बांटे गए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋ णी किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए समझाइश दी गयी। इस दौरान प्रतिभा नाग सरपंच, भुनेश्वर नाग उपसरपंच, धसमु राम नाग, ईश्वर सिंह, धनीराम नाग किसान मित्र, कृषि विभाग के अधिकारी के.के. नेताम एडीओ, दिनेश कुमार नाग आरएईओ समेत स्थानीय ग्रामीणजन व किसान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट