कोण्डागांव

रुपए के बदले नहीं मिली जमीन, मामला थाने पहुंचा
06-Jul-2021 8:34 PM
रुपए के बदले नहीं मिली जमीन, मामला थाने पहुंचा

   पुलिस ने वापस दिलवाया    

कोण्डागांव, 6 जुलाई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने सरगीपाल पारा निवासी छेदीलाल नेताम को हरिशंकर बघेल से 1 लाख 20 हजार रुपए वापस दिलवाया है। इस बारे में सिटी कोतवाली के एएसआई लोकेश्वर नाग ने बताया कि छेदीलाल नाग ने वर्ष 2012 में जमीन का सौदा करते हुए, 1 लाख 20 हजार रुपए हरिशंकर बघेल को दिया था, इस रुपए के बदले जमीन तो नहीं दिया गया और रुपए वापस नहीं किया। इसकी शिकायत थाने में पहुंचने पर रुपए लौटाया गया। जिस पर छेदीलाल ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट