कोण्डागांव

गांजा तस्करी,10 साल कैद
07-Jul-2021 9:16 PM
गांजा तस्करी,10 साल कैद

कोण्डागांव, 7 जुलाई। गांजा तस्करी में आरोपी मकसुद आलम  (52) निवासी एच रोड आदितपुर, थाना आदितपुर, जिला-टाटा (झारखण्ड) को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

प्रकरण के संबंध में लोक अभियोजक दिलीप जैन ने बताया कि 2 मार्च 2107 को मुखबीर के माध्य से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के सफारी में जगदलपुर से रायपुर की ओर अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है, जो केशकाल की ओर आने वाली है। विवेचक स्वयं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के साथ मय विवेचना किट आदि लेकर गवाहों के साथ विश्रामपुरी तिरहा एनएच 30 पर घेराबंदी किया। कुछ देर बाद जगदलपुर की ओर से सफारी वाहन आते दिखी, जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से रूकवाया गया। वाहन को रोकने पर चालक सीट में आरोपी मिला। फिर गवाहों के समक्ष आरोपी व उसके वाहन सफारी की तलाषी ली गयी, तो वाहन के सीलिंग में तथा पीछले हिस्से में पलास्टिक टेप से पैक किया हुआ 74 पैकेट गांजा बरामद हुआ।


अन्य पोस्ट