कोण्डागांव

कोण्डागांव, 9 जुलाई। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल व टीआई एसएस सोरी थाना धनोरा व सीसी विनोद कुमार यादव धनोरा, जो थाना धनोरा व सीएएफ 14 बीएन की संयुक्त बल के साथ थाना धनोरा क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम गिरगोलीमारी में पहाड़ी रास्ता से पैदल पहुंचकर सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गटया। ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी द्वारा दैनिक उपयोगी सामान, खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल व बच्चों को कॉपी पेन, चॉकलेट, बिस्किट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा रोड निर्माण, हैंड पंप, सोलर पंप, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड आदि की मांग रखी गई, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्या का निदान कराने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया, साथ ही महामारी बीमारी कोरोना व् अन्य बीमारी से बचने के उपाय ग्रामीणों को बताया गया और बच्चों को पढ़ाई कर आगे बढऩे प्रेरित किया गया।