कोण्डागांव
निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित
08-Jul-2021 8:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 8 जुलाई। कोण्डागांव के विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत बीजापुर करडी में 8 जुलाई को प्रभारी पशु चिकित्सा औषधालय बीजापुर विकासखण्ड माकडी साहाना सहा.पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व दीनदयाल पात्र एवीएफ ओ छिनारी, धनसिंह पोयाम पशु परिचारक की उपस्थिति में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बधियाकरण 35, टीकाकरण एच-एस एंड बी-क्यू 546, उपचार 11, औषधी वितरण व कृत्रिम गर्भाधान के बारे में लोगों को अवगत करवाया गया। इस गोठान में पशुओं को ठहराने के बारे में पशु औषधालय प्रभारी द्वारा जानकारी दी गयी। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रघुनाथ सम्पत पांडे, फूलचंद मंडावी, कोसरू राम बघेल मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे