कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जुलाई। शिक्षिका मधु तिवारी को पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। कोण्डागांव जिला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धाकड़ पारा में सेवारत शिक्षिका मधु तिवारी को विभिन्न नवाचारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने,स्कूल में ईको क्लब के माध्यम से शाला विकास व प्रबंधन समिति के सहयोग से बच्चों को पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता लाने कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने मोहल्ला क्लास में औषधीय पौधे वितरित कर गिलोय, नीम, तुलसी लगाने प्रोत्साहित कर रही है।
ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे से आगह करते हुए, पौधों की रक्षा हेतु पेड़ों को राखी बांधना, हरियाली से खुशहाली, वन महोत्सव, पृथ्वी दिवस, पर्यावरण दिवस, जल संरक्षण जैसी गतिविधियों से बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बना रही है। कोरोना काल में भी मोहल्ला कक्षा में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला, भाषण, रंगोली आदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत कर पर्यावरण से जोड़े रखा है। शिक्षिका पौध रोपण के माध्यम से स्कूल गांव को हरित बनाने प्रयासरत हैं। पर्यावरण संरक्षण के उनके प्रयासों के लिए प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक, साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पर्यावरण मित्र सम्मान 2021 से समानित किया गया। कोरोना काल होने के कारण डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।