कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जुलाई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 16 करोड़ 60 लाख80 हजार की लागत से रेेट्रोफिटिंग नल -जल प्रदाय योजना का कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने भूमि पूजन किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकास खंड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बड़ेबेंद्री में मोहन मरकाम विधायक कोण्डागांव व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता झुमुक लाल दीवान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव, शिवलाल मंडावी जनपद अध्यक्ष ,भरत देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष ,शकूर खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, संजय उइके सरपंच संघ के अध्यक्ष, भावसिंग उपसरपंच, विष्णु प्रसाद कश्यप पंच, भूपेंद्र कुमार जोशी जनपद सीईओ, माहला सर ई. पीएचई विभाग, नारनोरे सर एसडीओ, क्रेडा के एडीओ धु्रव सर , कृषि विभाग के नाग सर, प्राचार्य शिव तिवारी, प्रधानाध्यापक मदन सोनेवरा, प्रधानाध्यापक पवन साहू ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता भोज नाथ बघेल ,समस्त पंचगण, मितानिन स्व सहायता समूह, किसान व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 16 करोड़ 60 लाख80 हजार की लागत से रेेट्रोफिटिंग नल -जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया।
मोहन मरकाम ने कहा कि जल है तो जीवन है, पानी बहुत जरूरी है। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के साड़े 19 हजार गांव में पानी घर घर पहुंचे। इस उद्देश्य से नल जल योजना का शुभारंभ किया है। गांव के सभी किसान भाई जोंधरा पंजीयन जरूर करवाएं और शासन की योजना का लाभ उठाएं। तत्पश्चात स्व सहायता समूह द्वारा बैठक हाल में प्राचार्य तिवारी द्वारा बोर खनन, प्रधानाध्यापक पवन साहू द्वारा अंतरिक्त कक्ष व रंगमंच की मांग व विष्णु प्रसाद कश्यप द्वारा ऋण माफी की मांग पत्र विधायक को सौंपा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा गायत्री मंदिर प्रांगण में नारियल का पौधा रोपण किया व उन्हें सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया।