रॉक क्लाइंबिंग, रैपेलिंग, जीपलाईन, कैंपिंग एवं ट्रैकिंग का होगा आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 दिसंबर। इको पर्यटन केंद्र केशकाल अपनी प्राकृतिक संसाधनों, मनोरम जलप्रपातों एवं विशिष्ट जनजातिय संस्कृति के लिए समूचे प्रदेश के साथ-साथ देश भर में प्रसिद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में पर्यटन के दृष्टिकोण से सहेज कर लोगों को इससे रूबरू कराने एवं पर्यटन के मानचित्र जिले को विशेष स्थान दिलाने के उद्देश्य से पर्यटन सर्किट को विशेष पहचान दिलाने हेतु केशकाल एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ साथ कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों से भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैसे यूट्यूब ब्लॉगर, फोटोग्राफर, एनजीओ के संचालक आदि इस एडवेंचर फेस्टिवल में शामिल हुए हैं। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में सभी पर्यटकों को इस एडवेंचर के संबंध में जानकारी देकर शुभारंभ किया गया।

इस बारे में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले के पर्यटन स्थलों की ओर अधिक से अधिक लोगो को आकर्षित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवाओं के सहयोग से 17 से 19 दिसम्बर तक कोंडानार एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस एडवेंचर फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा राज्य के विभिन्न कोनों एवं अन्य राज्यों से आये सैलानियों को तीन दिनों का एडवेंचर टूर कराया जायेगा। इसमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जशपुर, कवर्धा, रायपुर जैसे जिलों से भी लोग शामिल हो रहे हैं। इस फेस्टिवल में पर्यटकों के लिए रॉक क्लाईंबिंग, रैपेलिंग, जीपलाईन, कैंपिंग एवं ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है।
टाटामारी में कैंपिंग के साथ धनुष-बाण द्वारा निशानेबाजी को भी मुख्य आकर्षण के रूप में रखा गया है। इस फेस्टिवल में जिले के बाहर से 45 पर्यटक शामिल होंगे। इसमें पर्यटकों को मांझिनगढ़, बड़ेडोंगर, भोंगापाल, शिल्पग्राम का भी भ्रमण कराया जायेगा।
ट्राइब वेल सोसाइटी के सदस्य हुकुमसिंह कंवर ने बताया कि इस फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य प्रदेशों से पर्यटन से सम्बंधित सभी प्रकार की गतिविधियों से जुड़े लोग शामिल हुए हैं। केशकाल क्षेत्र में पर्यटन के दृष्टिकोण से अपार संभावनाएं हैं जिसे विकसित करने की आवश्यकता है। हम लोग यहां के वातावरण और यहां के लोगों से काफी प्रभावित हुए हैं, आप सभी से आग्रह है कि एक बार केशकाल घूमने जरूर आएं।
बेंगलुरु से आए यूट्यूब ब्लॉगर विदुर और कोलकाता से आया अमृता यूट्यूबर ने बताया कि हम देश भर के अलग अलग प्रदेशो में घूम कर वहां के स्थानीय जनजीवन और विशेषताओं को यूट्यूब के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाते हैं। अभी हम केशकाल में फेस्टिवल एडवेंचर में शामिल हुए हैं, जिसके तहत हमें अलग अलग जगहों में जाकर जलप्रपातों एवं ग्रामीण क्षेत्रो की संस्कृति देखने का अवसर मिलेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि हम यहां की विशेषताओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि केशकाल को पर्यटन के दृष्टिकोण से बढ़ावा मिले।
इस दौरान केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, न.प उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, पीसीसी सचिव सग़ीर अहमद कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल, एसडीएम डी.डी मंडावी, डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र गावड़े, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, एसडीओ फारेस्ट महेंद्र यदु, जनपद पंचायत सीईओ एस.एल नाग, थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी आदि मौजूद रहे।