कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लगातार हो रही पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को स्थानीय पेट्रोल पंप में थाली पीठ कर विरोध दर्ज करते हुए,पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम किए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस दौरान ’प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, प्रभारी यशवर्धन राव, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, शिशिर श्रीवास्तव, कमेटी जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, भरत देवांगन, तरुण देवांगन, पिलाराम कोर्राम, तुलसी मरकाम शिवलाल मांडवी, सुकमु कोर्राम, लक्षमण पांडेय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, महिला काग्रेस अध्यक्ष सुख बती मरकाम, वेदवती पोयम, शिल्पा देवांगन, परमेंद्र साहू, सुकुमार सहा, हरमोहन सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, बंटी शर्मा, शहर उपाध्यक्ष सुब्रत रॉय, युसूफ खान, हीरा दीवान सुमित श्रीवास्तव, गोलू, कल्पेश, प्रवीण, कपिल चोपड़ा, हेमा देवांगन, गुनमति, गीता गुप्ता, शांति पांडेय, कमलेश दुबे, नंदू दीवान, दलसाय मरकाम, सुकुर खान, ईशान ठाकुर, गीतेश बघेल युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहेे।