कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 जुलाई। केशकाल कृषि विभाग द्वारा इन दिनों लगातार गांव-गांव में शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एच.के नेताम के निर्देशानुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस.के नागेश समेत कृषि विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनोरा में लगभग 15 ग्राम पंचायतों के किसानों को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘गोधन न्याय योजना’ के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर पर वर्मी कम्पोस्ट खाद तथा सुगंधित धान, तिल, अरहर आदि फसलों के बीज का वितरण किया गया, साथ ही नारियल के पौधे भी बांटे गए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेश्वरी कोर्राम, जनपद सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित नाग, धनोरा सरपंच रमिला उसेंडी, करमरी सरपंच रमेश बेलसरिया, कोरकोटी सरपंच रमेश कोरेटी, धनोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश उसेंडी, प्रमुख सियान फगुराम मंडावी, आलम सिंह अतकारी, युवा नेता विकास नेताम, कृषि विस्तार अधिकारीगण- एस.के नागेश, धनेश मंडावी, एम.आर नेताम, किसान मित्रगण- मनराखन सिन्हा, सोनसाय दुग्गा, शिव मरकाम, अनिल नेताम, करणसिंह मंडावी, विहान कार्यकर्ता नर्मदा राणा, होमिन बघेल, परमेश्वरी प्रधान समेत स्थानीय ग्रामीणजन व किसान मौजूद रहे।